कोरोना काल में पोल्ट्री उद्योग की ढाल बनकर सामने आया ''पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन''
पॉल्ट्री उद्योग से जुड़े देश के सभी पोल्ट्री साथियों को आदाब, नमस्कार, साथियों 'पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन' पोल्ट्री किसानों एवं उद्योग की आवाज बनने के लिए 29 नवंबर 2018 को गठित हुआ था। पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन एक राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संस्था है। पोल्ट्री उद्योग के लिए सरकार की कोई नियंत्रण नियमावली नहीं होने की वजह से विगत कुछ वर्षों से उद्योग के बड़े घराने पोल्ट्री किसानों से अनुचित प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। फेडरेशन ने पोल्ट्री किसानों, व्यवसाय के छोटे व मध्यमवर्गी व्यवसाईयों की समस्याओं को केन्द्र सरकार,राज्य सरकारों व संबंधित विभागों तक पहुंचा रहा है और उनके निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना काल खंड में पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन उद्योग की ढाल बनकर सामने आया और पोल्ट्री उत्पादों, संबंधित इकाईयों व विक्रय चैनल को कोरोना आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं में सम्मिलित कराने में सफल हुआ और इसके साथ ही जमीनी स्तर पर आई परेशानियों के समाधान, लोगों को जागरूक करने, उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहि...