कोरोना काल में पोल्ट्री उद्योग की ढाल बनकर सामने आया ''पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन''
पॉल्ट्री उद्योग से जुड़े देश के सभी पोल्ट्री साथियों को आदाब, नमस्कार,
साथियों 'पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन' पोल्ट्री किसानों एवं उद्योग की आवाज बनने के लिए 29 नवंबर 2018 को गठित हुआ था। पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन एक राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संस्था है। पोल्ट्री उद्योग के लिए सरकार की कोई नियंत्रण नियमावली नहीं होने की वजह से विगत कुछ वर्षों से उद्योग के बड़े घराने पोल्ट्री किसानों से अनुचित प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। फेडरेशन ने पोल्ट्री किसानों, व्यवसाय के छोटे व मध्यमवर्गी व्यवसाईयों की समस्याओं को केन्द्र सरकार,राज्य सरकारों व संबंधित विभागों तक पहुंचा रहा है और उनके निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना काल खंड में पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन उद्योग की ढाल बनकर सामने आया और पोल्ट्री उत्पादों, संबंधित इकाईयों व विक्रय चैनल को कोरोना आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं में सम्मिलित कराने में सफल हुआ और इसके साथ ही जमीनी स्तर पर आई परेशानियों के समाधान, लोगों को जागरूक करने, उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करने के लिए विषम परिस्थितियों में भी दिन-रात प्रयासरत रहकर व्यवसाय की ढाल बना।
साथियों, उद्योग में किसी भी वक्त कोई भी परेशानी आ सकती है और उसका समाधान सीमित सदस्यों द्वारा करना संभव नहीं हो सकता है। अतः उद्योग हित व रक्षा हेतु एक मजबूत ढाल/प्लेटफार्म का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए आप सभी से अपील है कि फेडरेशन की सदस्यता लें और फेडरेशन की आवाज को बल देने के लिए उचित माध्यमों एवं फेडरेशन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समर्थन व सहयोग करें।
Mr. FM Sheikh (President)
Poultry Farmers “Broilers” Welfare Federation
( Voice of Poultry Farmers )
Regd. Office : 208, Anandpuri, Kanpur
Uttar Pradesh, India
Mobile : +91 9695 946 525
Email : info@poultryfarmersindia.com
मेंबरशिप के लिए हमें संपर्क करेंः-
अपना नाम, फर्म का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पोल्ट्री व्यवसाय का प्रकार हमें इस लिंक या व्हाट्सएप नंबर 9695946525 पर भेजने का कष्ट करें।
मेंबरशिप फॉर्म- https://poultryfarmersindia.com/membership-form/
Comments
Post a Comment