कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का जीवित दर्शन (Live View) - पोल्ट्री उद्योग
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का जीवित दर्शन (Live View) - पोल्ट्री उद्योग माननीय भारत सरकार, समस्त माननीय राज्य सरकार, संबंधित माननीय मंत्री / मंत्रालय / अधिकारी महोदय, प्रिय किसान भाईयों एवं प्यारे देशवासियों ... सप्रेम नमस्कार ! कृषि व कृषि सहयोगी व्यवसायों में किसानों को विगत कई वर्षों से 1. उत्पादन लागत, 2. ऊपज विक्रय, 3. विक्रय मूल्य, 4. घाटा / मुनाफा आदि प्रमुख समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह अलग अलग समस्याएं है और इनका निराकरण अतिआवश्यक है। व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु माननीय भारत सरकार ने किसान, उद्योग एवं देशहित में तीन नये कृषि कानून लागू किये हैं। समस्याओं के निराकरण हेतु लागू नए कृषि कानून के प्रावधान :- 1. क्रेता व विक्रेता कहीं भी खरीद व बिक्री कर सकते है। 2. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग। 3. भंडारण छूट। लागू नए कृषि कानून प्रावधानों में "कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग" निराकरण पावर सेंटर है, क्योंकि इसका संबंध उत्पादन से है। देश के कुछ कृषि क्षेत्रों में सुझावित व्यवस्था स्वरूप में पहले से ही व्यवसाय हो रहा है, जिसका जीवित दर्शन (Live View) पोल्ट्री उद्योग (ब्रॉयलर फार्मिंग) है।...