सरकार से चिकन और मछली की दुकानें खोलने की मांग: पोल्ट्री फार्मर्स ब्रायलर्स वेलफेयर फेडरेशन


पोल्ट्री फार्मर्स ब्रायलर्स वेलफेयर फेडरेशन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कानपुर के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर से "चिकन-अंडा और मछली" को अतिआवश्यक वस्तुओं में शामिल करने की मांग की है। 

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एफएम शेख ने इस बारे में कहा कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शासन और प्रशासन ने चिकन-अंडा और मछली को आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया था। क्योंकि ये सभी चीजें इंसानी शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर हैं। 

शेख ने कहा कि इस साल कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वायरस का शिकार होकर बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हो रही हैं। इम्युनिटी बढ़ाने में चिकन और अंडे काफी मदद करते हैं। 

हाल ही में भारत सरकार ने नेचुरल इम्युनिटी का डाइट चार्ट जारी किया है जिसमें चिकन, अंडा और मछली को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में शामिल किया है। जब केंद्र सरकार इन्हें शरीर के लिए जरूरी समझती है तो फिर राज्य सरकार ने चिकन और मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश आखिर क्यों दे दिए। फेडरेशन के अध्यक्ष एफएम शेख ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानपुर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से  "चिकन-अंडा और मछली" को अतिआवश्यक वस्तुओं में शामिल कर लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने की मांग की है। 


 

Comments

Popular posts from this blog

Omicron बढ़ा रहा चिंता, Immunity बढ़ाने के लिए करें चिकन व अंडे का सेवन: एफएम शेख

जनहित में जारी पोल्ट्री उद्योग संदेश