पोल्ट्री फ़ार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन "तृतीय वर्षगाँठ" की सम्पूर्ण पोल्ट्री जगत को हार्दिक शुभकामनाएं
29 नवम्बर *
पोल्ट्री फ़ार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन "तृतीय वर्षगाँठ" की सम्पूर्ण पोल्ट्री जगत को हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस मुबारक मौके पर यह फख्र के साथ कहता हूँ कि पोल्ट्री फ़ार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन ने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों तक पोल्ट्री किसानों व उद्योगरत मध्यम व छोटे लोगों की जमीनी समस्याओं को त्वरित पहुँचाने व सरकार की व्यवस्था में घुसने में एक मुकाम हासिल किया है तथा कोरोना अफवाह दौर के प्रथम लॉकडाउन फेज में खत्म हो चुके पोल्ट्री उद्योग को आवश्यक सामग्री वस्तु लिस्ट में लाकर उद्योग पुनर्स्थापित करने में उपयोगी व मुख्य भूमिका अदाकर उद्योग को कुछ ही समय में दोबारा पैरों पर खड़ा किया। पोल्ट्री उद्योग नीति निर्धारण में अभी तक पोल्ट्री उद्योग कॉरपोरेट घराने व कठपुतली ब्रीडर्स एसोसिएशनस किसानों के हित की झूठी वकालत करते थे। उसी का यह परिणाम है कि सरकार के पास कॉमर्शियल पोल्ट्री उद्योग के कोई आँकड़े नहीं है, पोल्ट्री नीति व पंजीकरण व्यवस्था नहीं है तथा एडवाजरी/कानून विहीन कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग चल रही है। सरकार को यह भी नहीं मालूम की देश में कितने पोल्ट्री किसान, पोल्ट्री फार्म (ब्रॉयलर/लेयर), पेरेंट पक्षी, ग्रांड पेरेंट व GGP मौजूद हैं तथा कितनी मक्का सोया /फीड की खपत व कितने लोगों का इस व्यवसाय से रोजगार जुड़ा हुआ है। पोल्ट्री फेडरेशन ने धन अभाव स्थिति में भी निरंतर व व्यवस्था में एक मकाम हासिल किया है तथा आज आप सभी से एकबार फिर निवेदन है पोल्ट्री फेडरेशन से जुड़े व इसे तन-मन-धन से मजबूत बनाकर नीति विहीन उद्योग को नीतिगत बनाने के लिए फेडरेशन के हाथों को मजबूत करें- धन्यवाद।
आपका साथी
एफ.एम. शेख़
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
पोल्ट्री फ़ार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन।
ईमेल: info@poultryfarmersindia.com
9695946525
Comments
Post a Comment