Omicron बढ़ा रहा चिंता, Immunity बढ़ाने के लिए करें चिकन व अंडे का सेवन: एफएम शेख
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में डिटेक्ट किया गया था। इसके बाद अब तक यह वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में ओमिक्रॉन से बचने के लिए शरीर को अंदर से मजबूत बनाना बेहद जरुरी है। शरीर का इम्यून सिस्टम पूरी तरह आपके खानपान पर निर्भर करता है। ऐसे में पोल्ट्री फार्मर्स ब्रायलर्स वेलफेयर फेडरेशन ने लोगों से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए चिकन व अंडे खाने की सिफारिश की है। पोल्ट्री फार्मर्स ब्रायलर्स वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एफएम शेख ने बताया कि पिछले साल भारत सरकार ने नेचुरल इम्युनिटी का डाइट चार्ट जारी किया था जिसमें चिकन, अंडा और मछली को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में शामिल किया था।राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह भी कहना है कि देश-विदेश के नामी मेडिकल व खाद्य संस्थान विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीएमआर, एफएसएसएआई, एम्स आदि के एक्सपर्ट्स ने कोविड संक्रमण से रिकवरी व इम्युिटी बढ़ाने के